ONE PLUS ने अपनी SMART TV भारत में लांच किया। कीमत 12999 रूपये से शुरुआत
- OnePlus के स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये
- 32 इंच, 43 इंच और 55 इंच में उपलब्ध हैं टीवी
- 5 जुलाई से होगी बिक्री
वन प्लस ने भारतीय बाजार में शाओमी और रियलमी को टक्कर देने के लिए अपना सबसे सस्ता स्मार्ट टीवी लांच किया है। वन प्लस ने भारत में दो टीवी सीरीज पेश की है। जिनमे यू ( U ) और वाई ( Y ) सीरीज शामिल है।
वन प्लस के वाई ( Y ) सीरीज के दो वेरिएंट 32 इंच और 43 इंच में उपलब्ध है। जबकि 55 इंच की यू ( U ) सीरीज सिर्फ 55 इंच अल्ट्रा एचडी में उपलब्ध है। वन प्लस की वाई सीरीज 12999 रूपये से शुरू हो रही है। जबकि यु सीरीज की शुरुवाती कीमत 49999 रुपये है।
Please follow and like us: