Facebook में आया नया शानदार फीचर, यूजर्स बना सकते हैं अपना एनिमेटेड अवतार
Facebook ने अपने सोशल मीडिया यूजर्स के लिए नया फीचर लांच किया है जिसका नाम अवतार है। इस फीचर के जरिये यूजर्स अपना एनिमेटेड करैक्टर डिज़ाइन कर सकते है। इसके साथ ही उसेर्स को करैक्टर डिज़ाइन करने क लिए डेढ़ सारे विकल्प मिलेंगे जैसे फेस और ऑउटफिट । आपको बता दे की कंपनी ने भारत में लांच से पहले इसे कई सारे देश में जारी किया था।
ऐसे बनाएं अपना एनिमेटेड अवतार
- फेसबुक अप्प को अपडेट करते एनिमेटेड करैक्टर डिज़ाइन का ऑप्शन मिल जायेगा ।
- अपडेट करने के बाद एप को ओपन करें। कॉमेन्ट ऑप्शन पर जाकर स्माइल बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको Create Your Avatar ऑप्शन मिलेगा। यहां आप अपने हिसाब से स्किन कलर, हेयर स्टाइल और आउटफिट का इस्तेमाल करके अवतार को बना सकते हैं।
- आप अपने अवतार को फेसबुक पर शेयर भी कर सकते हैं।
- फिलहाल, यह फीचर केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही इस फीचर को आईफोन यूजर्स के लिए जारी करेगी।
Please follow and like us: