Coronavirus:अमेरिका की सरकार भारत की तरह लोगों का ख्याल नहीं रख पा रही इसीलिए मैं यही रहना चाहता हूं अमेरिकी नागरिक जॉनी पीयर्स
अमेरिका में coronavirus का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है वहीं भारत में भी यह संक्रमण रोज नए-नए रिकॉर्ड तोड़ रहा है फिर भी कुछ लोगों और विशेषज्ञों को लगता है कि भारत सरकार coronavirus ने में ज्यादा अच्छा काम कर रही है
इसी तरह अमेरिकी नागरिक John pears 75 साल के केरल के कोच्चि में पिछले 5 महीनों से टिके हैं और उन्होंने अब केरल हाईकोर्ट से यह याचिका दायर की की उन्हें टूरिस्ट वीजा को बिजनेस वीजा में बदल दिया जाए ताकि वह भारत में ही ज्यादातर समय रह सके
कोविड-19 की वजह से अमेरिका में जैसे अफरा-तफरी मची है पर अमेरिकी सरकार भारतीय सरकार की तरह उनका ख्याल नहीं रख पा रही इसीलिए मैं यही रहना चाहता हूं उन्होंने कहा की
इस याचिका में मांग करूंगा कि मुझे 180 दिन और यहां रहने की इजाजत दी जाए और मेरे वीजा को बिजनेस वीजा बना दिया जाए जिससे मैं यहां एक ट्रैवल एजेंसी खोल सकूं और मैं यह भी चाहता हूं कि मेरा परिवार भी यहां आ जाए यहां जो हो रहा है उससे मैं बहुत प्रभावित हूं
WhatsApp ने iPhone यूजर्स के लिए जारी किया नया अपडेट मिलेंगे यह फीचर्स
वहीं अमेरिका में लोग कोविड-19 की चिंता नहीं कर रहे हैं जैसे कि आप सभी जानते होंगे कि
अमेरिका इस समय कोरोनावायरस में सबसे बड़ा विदेशों में से आता है और टोटल 318453 केस अमेरिका में सामने आ चुके हैं इनमें से भी जिनमें से 134000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 983000 लोग ठीक हो चुके हैं पर दो लाख 67000 से ज्यादा लोग कोरोनावायरस में अभी भी हैं
भारत की बात करें तो भारत इस समय कोविड-19 के मामले में दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गया है