Bollywood के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब नहीं रहे

Bollywood के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब नहीं रहे

कल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । कहा जा रहा है की पिछले छह महीने से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन से जूझ रहे थे और मुंबई के किसी मनो चिकित्सक से अपना इलाज करवा रहे थे। सुशांत सिंह राजपूत के इस कदम से हर कोई हैरान है। वह पिछले कई महीनों से सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव थे। क्यों उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया इस सवाल का जवाब उनके साथ ही चला गया की उन्हें क्या परेशानी थी।

लेकिन उनकी सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट है जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे कोई बात उन्हें बहोत परेशान कर रही थी । 3 जून को उन्होंने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने अपनी मां के लिए इमोशनल कविता लिखी थी और उसे उन्होंने एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो जिसमे उनकी माँ और उनका कोलाज बनाया हुआ था वो फोटो शेयर की थी। 

इसके अलावा उनके ट्विटर के कवर फोटो पर गौर करें तो उन्होंने एक ऐसे पेंटर की तस्वीर लगाई थी जिसने पेंटिंग बनाने के एक साल बाद ही खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। अद्वितीय डच चित्रकार और शिल्पकार विंसेंट वैन गॉग के बारे में ये कहा जाता है कि उन्होंने आत्महत्या के एक साल पहले ही ‘स्टारी नाइट’ नाम की पेंटिंग बनाई थी जब वह डिप्रेशन से जूझ में थे।इस पेंटिंग को विंसेट वैन गॉग ने तब बनायीं थी जब उनके डिप्रेशन का इलाज चल रहा था और इलाज के एक साल बाद ही उन्होंने खुद को गोली मरकर आत्महत्या कर ली थी। उस वक्त वो 37 वर्ष के थे। उन्होंने अपनी ज़िन्दगी में 900 पेंटिंग्स बनाये थे और उनके किसी भी छिटक का मतलब समझ पाना मुश्किल है।

14 june को बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली बताया जा रहा है की सुशांत सिंह राजपूत पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे। वे 34 साल के थे सुशांत बॉलीवुड के बेहद लोकप्रिय एक्टर थे। सुशांत के कुछ दोस्त भी उनके घर पर थे उनके कमरे के दरवाजे को जब तोडा गया तो रूम में सुशांत फांसी के फंदे से लटके पाए गए। पुलिस के रिपोर्ट के अनुसार वे 6 महीने से डिप्रेशन में थे। उनकी खुदखुशी की वजह अभी तक सामने नहीं आयी है। सुशांत के नौकर ने पुलिस को फ़ोन करके इसकी जानकारी दी।
सुशांत सिंह राजपूत ने शो ‘ किस देश में है मेरा दिल ‘ नाम के टीवी शो से अपना करियर सुरु किया था, लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी एकता कपूर के शो ‘पवित्र रिश्ता’ से मिली इसके बाद सुशांत ने फिल्मो में एंट्री मरी ‘ काय पो छे ‘ से उन्होंने बॉलीवुड में अपनी सुरुवात की उनकी अंतिम फिल्म ‘ छिछोरे ‘ थी। सुशांत सिंह राजपूत ‘एम एस धोनी ‘ फिल्म में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की किरदार निभा के बहोत चर्चा बटोरी थी। जिसकी कलेक्शन 100 करोड़ की थी।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)