Bhabhi ji ghar par Hain और हप्पू की उल्टन पलटन & TV पर दोबारा हंसाने को तैयार है इस तारीख से होंगे प्रकाशित
TV के ज्यादातर धारावाहिकों का प्रकाशन 13 जुलाई से शुरू हो जाएगा वही एंड TV के शो एक बार फिर से नए जोश के साथ शुरू होने वाले हैं
coronavirus के कारण पूरे देश में लगा लोक डाउन कब हटाया जा रहा है और उसके बाद जिंदगी वापस पटरी पर लौटने को तैयार है धारावाहिक की शूटिंग मुंबई में भी शुरू हो गई है tv के ज्यादातर धारावाहिक का प्रसारण 13 जुलाई को शुरू कर दिया जाएगा और वही एंड टीवी पर आने वाले शोज़ एक बार फिर से शुरू होने वाले हैं
WhatsApp ने iPhone यूजर्स के लिए जारी किया नया अपडेट मिलेंगे यह फीचर्स
रात 8:00 बजे गुड़िया हमारी सब पर भारी और 8:30 बजे एक महानायक डॉक्टर बी आर अंबेडकर इसके बाद रात के 9:00 बजे संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं और 9:30 बजे कहत हनुमान जय श्री राम फिर 10:00 बजे हप्पू की उल्टन पलटन और 10:30 बजे भाभी जी घर पर है दोबारा से प्रसारित होने के लिए तैयार है
अपने पसंदीदा शोज टीवी स्क्रीन पर देखने के लिए दर्शक भी एक्साइटेड हैं और सीट पर वापसी करने के लिए एक्टर्स भी काफी एक्साइटेड हैं