7 से अधिक पाकिस्तानी क्रिकेटर्स जो corona positive पाये गये।

7 से अधिक पाकिस्तानी क्रिकेटर्स जो corona positive पाये गये।

पाकिस्तान के 7 क्रिकेटर कारोना पाजिटिव हैं।सभी क्रिकटर इस 28 जून को पाकिस्तानी क्रिकेटर मैंनचेस्टर के लिये जाने वाले हैं। उन्हे 14 दिनो के क्वारंटाइन मे अभ्यास करने की इजाजत मिली हैं। उनके टीम मे 7 क्रिकेटर्स को कोरोना होने की वजह से उनके इंग्लंड दौरे मे खतरा दिख रहा हैं।
सोमवार के दिन तीन पाकिस्तानी क्रिकेटर शादाब खान, हारिस रउफ और हैदर अली कोरोना पाजिटिव पाये गये।

हालांकि उन तीनों खिलाडियो मे कोरोना के कोई भी लक्षण नही पाये गये फिर भी रविवार के दिन रावलपिंडी मे हुए जांच मे शादाब खान, हारिस रउफ और हैदर अली कोरोना से संक्रमित पाये गये। उन्हे 14 दिनो केक्वारंटाइन के लिये भेजा गया है।

पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व कप्तान शाहिद अफरिदी कुछ दिन पहले कोरोना से संक्रमित पाये गये थे। उन्होंने इसकी जानकरी twitter जरिए दी। उन्होने twitter पर बताया कि मै काफी दिनो से खुद को बीमार महसूस कर रहा था। मेरे शरीर मे दर्द हो रहा था। मैने कोरोना टेस्ट कारवाया और मैं बदकिस्मती से कोरोना पाजिटिव पाया गया। मुझे ठीक होने के लिये आपकी दुआओ की जरुरत है। इंशा अल्लाह।

पाकिस्तान मे अब तक कुल 1 लाख 85 हजार लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं। जिसमे से 71 सक्रिय मामले हैं और 3,695 लोगो की मौत हो चुकी है। इसमे से सबसे अधिक दो प्रदेश प्रभावित हुए हैं। पहला पंजाब और दुसरा सिंध प्रांत।

Please follow and like us:
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)