सुशांत सिंह राजपूत की निधन के पश्चात सुष्मिता सेन ने कहा वो भी डिप्रेशन से गुजरी है
सुशांत सिंह राजपूत की निधन के पश्चात हर कोई सदमे में है। अभी तक उनके आत्महत्या करने की वजह सामने नै आयी है , लेकिन ये बात सामने आयी है की वो 6 महीने से डिप्रेशन के शिकार थे। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कई सेलिब्रिटीज अपनी डिप्रेशन के बारे में खुल के बाते कर रहे है।
सुष्मिता सेन ने कहा की वो भी ज़िन्दगी में एक बार डिप्रेशन के दौर से गुजर चुकी है। सुष्मिता सेन ने कहा की, मैंने भी डिप्रेशन झेला है। मुझे पता है की डिप्रेशन में बहोत ही रियल इमोशन होता है। हमारे लिए डिप्रेशन में हसना बहोत ही मुश्किल होता है लेकिन फिर भी हमे हस्ते रहना पड़ता है। डिप्रेशन में बहोत डिफिकल्ट होता है जिंदगी जीना लेकिन हमे जिंदगी जीना चुनना पड़ता है और हमे जिंदगी और मौत के बिच जिंदगी चुनना भी चाहिए। हर इंसान अलग होता है किसी को अपने परिवार की सपोर्ट की जरुरत होती है तो किसी को मनोचिकित्सक के पास जाने की जिससे भी इंसान कम्फर्टेबले फील करे अपने मन की बाते बता सके स्ट्रेस फ्री हो सके। ये उनकी समस्या पर निर्भर करती है। मेरी ज़िन्दगी के कई उद्देश्य है। मेरी दो बेटिया है। मई उनका पालन पोषण अकेले कर रही हूँ। मई यह नहीं सोच सकती की जिंदगी ख़त्म हो गयी है।
सुष्मिता सेन ने एक वेबसाइट से बात करते हुए बताया की लगभग 5 साल पहले से वो एक बीमारी से झूझ रही है। सुष्मिता ने कहा मई अपनी वेब सीरीज को लेकर काफी एक्ससिटेड हु। क्यूंकि 10 साल बाद मई वापसी कर रही हूँ। इन 10 सालो में 5 मैंने अपनी छोटी बेटी को बढ़ाते हुए देखा और 5 साल मै काफी परेशान रही क्युकी इन 5 सालो ने मुझे ऐसे अँधेरे में धेकेल दिया था जहा मई कभी नहीं थी। 2014 में नुझे पता चला की मुझे एडिशन बीमीरी है। मुझे उस अँधेरे में भी रोशनी की किरण दिख रही थी क्युकी मुझे उसी वक़्त वेब सीरीज आर्य में काम करने का मौका मिला। मुझे पता था की कुछ अच्छा होने वाला है और इसके लिए मुझे अपने डिप्रेशन से लड़ना होगा क्युकी अभी मेरी जिंदगी ख़त्म नहीं हुई है मुझे जीना होगा।