संगीता और सलमान

सलमान खान करने वाले थे इस एक्ट्रेस से शादी छप गए थे कार्ड फिर क्यों हुआ इनकार

The Papers

सलमान खान ने करण जौहर के पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण में इस बात को कबूल किया था कि वह संगीता बिजलानी के साथ शादी करने वाले थे और शादी के कार्ड भी छप गए थे लेकिन संगीता ने खुद शादी से इंकार कर दिया था
संगीता बिजलानी मुंबई में जन्मी एक्ट्रेस और मॉडल है और 9 जुलाई 1965 को अपना 55 वा जन्मदिन मना रही है एक दौर में संगीता बिजलानी सुपरस्टार सलमान खान के साथ शादी करने जा रहे थे लेकिन उन्होंने खुद ही इस रिश्ते को तोड़ दिया था एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान और संगीता बिजलानी की शादी 27 मई 1994 को होने वाली थी और यह डेट संगीता के मुताबिक खुद सलमान ने चुनी थी

संगीता और सलमान की शादी क्यों नहीं हो पाई
संगीता और सलमान की शादी के लिए सलमान का परिवार तो राजी था पर संगीता का परिवार थोड़ा हिचकी चार रहा था जब शादी की तैयारियां जोरों पर थी तब संगीता को पता चला कि सलमान का सोमी अली से अफेयर चल रहा है और फिर संगीता ने शादी करने से मना कर दिया था संगीता ने यह भी बताया था कि जब उन्हें सलमान की बेवफाई का पता चला तो यह उनके लिए मुश्किल अनुभव था

इसके बाद साल 1996 में संगीता ने क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी रचा ली थी अजहरुद्दीन पहले से शादीशुदा थे और उनके दो बेटे भी थे अजहरुद्दीन ने संगीता के लिए अपनी पहली पत्नी नौरीन को तलाक दे दिया वही संगीता ने भी अजहरुद्दीन के लिए इस्लाम धर्म कबूल कर ली थी और उन्होंने अपना नाम आयशा रखा था और फिर 2010 में शादी के 14 साल बाद दोनों का तलाक हो गया था

World Cup में भारत को क्यों हारा नहीं पाते हैं पाकिस्तानी वकार यूनुस ने बताया इसका राज

अब संगीता काफी समय से सिंगल है वह और ब्लॉक के सहारे वह अपने फ्रेंड से कनेक्ट करती है और वे अपने ब्लॉग में मॉडर्न दौर के रिलेशनशिप, डेटिंग सिंगल लाइफ पर लिखती है संगीता ने अपने ब्लॉग में यह लिखा था कि सिंगल रहना आज की सोसाइटी में टैबू की तरह नहीं देखा जाता और वह इस फेज को एंजॉय कर रही है

Please follow and like us:
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)