UP Lockdown

शनिवार और रविवार को UP में बंद रहेगा बाजार और दफ्तर

13 जुलाई सुबह 5:00 बजे तक UP सरकार ने लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया है और UP में हर सप्ताह शनिवार और रविवार को दफ्तर और बाजार को बंद रखा जाएगा

राज्य के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया है कि रविवार और शनिवार को दफ्तर मार्केट दोनों ही बंद रहेंगी पर बैंक और दूसरी औद्योगिक इकाइयां बंद नहीं होंगी

India और china सीमा विवाद के बाद क्या IPL से विवो का रिश्ता टूट जाएगा

अवस्थी ने तो यह भी बताया कि सामान फैक्ट्रियों में उत्पादन और साथ में जरूरी सेवाओं को ले जाने वाले वाहनों की अनुमति दी जाएंगी अवस्थी ने बताया कि शनिवार और रविवार को सामाजिक गतिविधियां पूरी तरह बंद रहेंगी और इसी दौरान स्वास्थ्य और दूसरे सरकारी विभाग सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई अभियान चलाने का निर्णय लेंगे

उत्तर प्रदेश राज्य में सरकारी और निजी कार्यालय अब सिर्फ सप्ताह के 5 दिन काम करेंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार उत्तर प्रदेश में 35092 से अधिक कोविड-19 के मामले
है

Please follow and like us:
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)