व्हाट्सप्प में जल्द आने वाले है नए फीचर्स इससे बदल जायेगा चैटिंग का अंदाज़
मैसेजिंग ऍप व्हाट्सएप (whatsapp ) अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स लाता रहता है। इस वक़्त whatsapp अपने बीटा वर्जन पे कई तरह की टेस्टिंग कर रहा है जिन्हे आने वाले दिनों में यूजर क लिए पेश किया जायेगा।

whatsapp का मल्टी डिवाइस फीचर्स
वेब बीटा इन्फो के अनुसार whatsapp जल्द ही मल्टी डिवाइस फीचर्स लेन वाला है। इस फीचर के उपयोग से यूजर अपने एक अकाउंट को चार अलग अलग डिवाइस में उसे कर सकते है। हालांकि डाटा को sync करने के लिए wifi का उपयोग करना होगा।
व्हाट्सप्प का फैक्ट-चेक फीचर
सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाट्सप्प इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इसके फीचर के प्रयोग से users को मैग्निफाइंग ग्लास का ऑप्शन दिखाई देगा यूजर को किसी मैसेज की गोपनीयता की जांच करने के लिए ऊपर दिए गए आइकॉन पर क्लिक करना होगा। फिर एक पॉप अप खुल के आएगा जिसमे लिखा होगा की क्या आप इस मैसेज को गूगल पर सर्च करना चाहते है। गूगल के प्लेटफार्म पर जाने के बाद आपको पता चल जायेगा की मैसेज फर्जी है या नहीं।
whatsapp पर आने वाला है नया वीडियो कॉल बटन
नए वीडियो कॉल बटन के उपयोग से ग्रुप वीडियो कॉल करना और भी आसान हो जायेगा।
whatsapp जल्द डेस्कटॉप version के लिए डार्क मोड फीचर लाने वाला है।
व्हाट्सप्प डिलीट फीचर
व्हाट्सप्प ने अपने बीटा वर्जन के लिए मार्च में ही ये फीचर लाया था। इससे यूजर अपने भेजे गए मेस्सगे को डिलीट करने के लिए एक समय निर्धारित कर सकते है।