वैज्ञानिको के अनुसार काफी महत्त्वपूर्ण रहेगा 21 जून का सूर्यग्रहण
http://thepapers.co.in/
आपको पता होगा कि रविवार 21 जून को सूर्यग्रहण होने वाला है। वैज्ञानिको के अनुसार यह सूर्यग्रहण सुबह 9 बजकर 16 मिनट से दोपहर 3 बजकर 4 मिनट तक रहेगा। कई वैज्ञानिको का कहना है कि कोरोना महामारी और सूर्यग्रहण के मध्य कोई संबंध हो सकता है।
यह सूर्यग्रहण 6 घंटो का होने वाला है अतः इतना वक्त मिलने से सूर्यग्रहण के प्रभावो के विषय में अध्ययन करने मे मदद मिलेगी। इसलिये यह सूर्यग्रहण आने वाले वक्त के लिये मील का पथ्थर साबित हो सकती है।
एस्ट्रोनॉमी के प्रोफेसर ने इस सूर्यग्रहण के विषय मे महत्वूर्ण जानकारी बतायी। उनके अनुसार यह सूर्यग्रहण 9 बजकर 16 मिनट मे शुरु होगा और इसके पश्चात 12 बजकर 10 मिनट पर इसमे “रिंग ऑफ फायर” दिखेगा और 3 बजकर 4 मिनट पर अंततः यह सूर्यग्रहण समाप्त हो जाएगा। इस प्रकार कुल अवधी लगभग 6 घंटे की रहेगी। जितने वक्त का यह सूर्यग्रहण रहेगा उसके विषय मे जानकारी प्राप्त करने मे उतनी ही आसानी होगी।
यह सूर्यग्रहण भारत मे भी आसानीपूर्वक देखा जा सकता है! यह सूर्यग्रहण पुरे 25 सालो के पश्चात देखा जाने वाला है ! ऐसा सूर्यग्रहण पिछली बार ऑक्टोबर 1995 मे देखा गया था। जब पक्षी अपने घोसले मे चले गए थे उन्हे ऐसा लगा था की अब रात हो चुकी है। इसी प्रकार का ग्रहण इसी तारीख (21 जून )को पिछली बार वर्ष 2001 मे भी लगा था।