महाराष्ट्र मे एक कपल ने शादी के दिन क्वारंटीन सेंटर को दान किये 50 बेड
आपको पता होगा कि कोरोना महामारी के कारण पुरा देश आज चिंतित हैं। आरंभ मे तो सरकार ने भी कई बडे कदम उठाये। पहले जनता कर्फ्यु उसके बाद लॉक डाउन ऐसे अनेक प्रयास सरकार द्वारा किये गये। किंतु अब देश मे कोरोना से संक्रमित लोगो की संख्या इतनी बढ गयी हैं कि अब सरकार ने भी ध्यान देना छोड दिया। हलांकि रिपोर्ट के मुताबिक पतंजलि ने इस महामारी का दवा बना लिया हैं। लेकिन भारत सरकार ने इस दवा के प्रचार – प्रसार पर रोक लगाया हैं। भारत सरकार के अनुसार अभी तक इस दवा का कोई भी परीक्षण वैज्ञानिको के तौर पर नही किया गया है इसलिए भारत सरकार ने बाबा रामदेव से कोरोनिल का प्रचार न करने को कहा हैं। जब तक इस दवा का पूर्णतः परिणाम सामने नही आता तब तक इस दवा को लॉन्च नही किया जायेगा।
इसी बीच महाराष्ट्र के वसई इलाके के एक शादिशुदा कपल एरिक और मर्लिन ने उसी इलाके के एक क्वारंटीन सेंटर को अपनी शादी की खुशी मे 50 बेड दान किया हैं। लोग अपनी शादी मे लोगो को खाना खिलाते हैं फिर भी उन्होंने अपनी शादी की खुशी मे बेड दान किया। उनके अनुसार खाना खाकर लोग कुछ समय तक जीवित रह सकते हैं लेकिन बेड देकर उन्होंने उन लोगो की मदद की हैं जो कोरोना से संक्रमित होकर मरने की स्थिती मे होते हैं। उन्हे अपने फैसले पर नाज हैं।
महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिये अपने राज्य मे सी.आर.पी. सी की धारा 144 लागू की हैं जिसके अंतर्गत किसी भी सार्वजनिक स्थान पर 5 से ज्यादा लोग एकत्र नही हो सकते।
महाराष्ट्र मे कोरोना से दो लोगो की मौत हो चुकी है इसलिये महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने ये घोषणा की हैं कि सोशल डिस्टेन्स को सुनिश्चित करने के लिये महाराष्ट्र के शहरी इलाको मे सोमवार से बडा कदम उठाया जायेगा।
आपको बता दे की पुरे भारत मे अब तक कोरोना से संक्रमित लोगो की संख्या 4,56,183 हैं जिसमे से 15,968 नए मामले सामने आये हैं। अब तक इस वायरस से 14,476 लोगो की मौत हो चुकी है।