भारत चीन सीमा पर वायु सेना ने भरी हुंकार अपाचे लड़ाकू विमान ने रात में भरी उड़ान
The Papers
भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख की गलवा घाटी में जारी तनाव अब कम होता हुआ दिख रहा है। सोमवार को चीनी सेना ने अपने कदम कुछ पीछे खींचे खींचे हैं। वही सोमवार रात को भारत चीन सीमा के पास भारतीय वायु सेना के अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर ने फॉरवर्ड एयरबेस पर नाइट ऑपरेशन शुरू किया।यहां देर रात में अपाचे चिन्ह में कंटेनर सहित वायु सेना के कई विमान उड़ान भरते हुए नजर आए। इन सब के जरिए चीन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। भारत चीन सीमा के पास फॉरवर्ड एयरवेज में वरिष्ठ लड़ाकू पायलट ग्रुप कैप्टन ए राठी ने कहा नाइट ऑपरेशंस में आश्चर्य का नेतृत्व होता है। किसी भी वातावरण में ऑपरेशन के पूरे स्पेक्ट्रम का संचालन करने के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षित और तैयार खड़ा है।
लद्दाख में 8 हफ्ते से तनाव, क्या अजीत डोभाल के प्लान से पीछे जाएगी चीनी सेना ?