ब्यूटी क्वीन से बनी bollywood की मल्लिका
जीनत अमान :
मिस इंडिया एशिया का ख़िताब 1970 अपने नाम कर चुकी एक्ट्रेस ने 1971 में “हरे राम हरे कृष्णा” फिल्म से बॉलीवुड में में कदम रखते ही धूम मचा कर रख दी थी।

जूही चावला :
1984 में मिस इंडिया का ख़िताब जीतकर इन्होने भी बॉलीवुड में “क़यामत से क़यामत” तक मूवी से debue करते ही सभी के दिलो को जित लिया था।

सुष्मिता सेन :
इन्होने 1994 में मिस यूनिवर्स का ख़िताब अपने नाम कर बॉलीवुड में देबे की थी और बॉलीवुड को एक के बाद एक कई हिट फिल्मे दी।

ऐश्वर्या राय :
1994 में मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीता था इन्होने और एक्टिंग की दुनिया में तमिल फिल्म “इरुवर” के जरिये कदम रखा था।

लारा दत्ता :
इन्होने 2000 में मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीता था और बॉलीवुड में ” अंदाज ” फिल्म से Debut किया था।

प्रियंका चोपड़ा :
बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी अपनी छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस प्रियंका ने 2000 में मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीता था और बहोत सरे हिट फिल्मे इंडस्ट्री को दे चुकी है।

दिया मिर्ज़ा :
2000 में मिस एशिया का ख़िताब अपने नाम किया था। दिया ने 2001 में “रहना है तेरे दिल में ” फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी।

नेहा धूपिया :
2002 में फेमिना मिस इंडिया का ख़िताब अपने नाम किया था। इन्होने बॉलीवुड को एक के बाद एक कई हिट फिल्मे दी।

मीनाक्षी शेषाद्रि :
“दामिनी ” फिल्म से अपने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस ने 1981 में मिस इंडिया का ख़िताब जीता था।
