कोरोना के चलते बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल होगा ऑनलाइन
बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल ने कोरोनो वायरस के चलते इस बार इसे ऑनलाइन करने का फैसला किया है। यह फेस्टिवल पहले 7 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक होने वाला था। उम्मीद की जा रही थी कि तब तक कोरोना वायरस का असर कम हो जाएगा। लेकिन ऐसा नहि हुआ है । इसलिए आयोजकों ने एक नया रास्ता ढुढते हुए फ़िल्म् फ़ेस्तिवल् को ओनलाइन कर्णे जा रहे है |
बता दे कि इस ऑनलाइन फेस्टिवल में 50 से अधिक फिल्मों का वर्चुअल प्रीमियर होगा, जिसमें हर फिल्म की स्क्रीनिंग का एक समय होगा और इसके अलावा सवाल-जवाब का भी सेशन रखा जाएगा।
Please follow and like us: