बिजली गिरने से पहले अलर्ट मिलने के लिये बिहार सरकार ने इन्द्रवज्र एप लौन्च किया
पिछले महिने बिहार मे बिजली गिरने से 100 से अधिक लोगो को मौत क सामना करना पढा था .उसके बाद से बिहार सरकार मौसम को लेकर अलर्ट् जारी कर रही है और लोगो को इससे बचने कि सलाह दे रही है। इससे लोगो को बचाने के लिये बिहार सरकार कि आपदा प्रबन्धन टीम द्वारा इन्द्रवज्र नाम से एक एप् लौन्च किया गया है ।
इन्द्रवज्र एप् द्वारा लोगो को बिजली गिरने से 45 मिन पहले ही सूचित किया जायेगा और लोगो को इससे बचने कि सलाह दे रही है । बिहार सरकार ने इसस एप् को अधिक से अधिक download करने की अपील् कि है ।
smartphone मे कैसे install करे
बिहार सरकार ने इस एप् को google play store पर submit किया है | आप अपने mobile से play store पर जाकर इन्द्रवज्र एप् type करे | फ़िर् इस एप् को install करे |
Please follow and like us: