The Papers

पुणे में 55 वर्ष covid 19 के मरीज ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

The Papers

महाराष्ट्र के पुणे में कोविड-19 से 55 वर्षीय एक मरीज ने सोमवार को एक शिक्षण संस्थान के एक छात्रावास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने बताया कि इस शिक्षण संस्थान को कोविड-19 मरीजों की देखभाल के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।


कोंडवा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि कमरे में उसका बेटा और दो अन्य लोगों को रखा गया था। यह सभी लोग जब जलपान करने गए और जब 11:00 बजे जलपान करके वापस लौटे तो उन्होंने व्यक्ति को पंखे में लगे फंदे से लटकता हुआ पाया।

टिक टॉक बेन होने पर कश्मीरियों का क्या बोलना है


उन्होंने बताया कि कमरे में रह रही बेटी और अन्य 2 मरीजों ने बताया कि कोरोना की वजह से वह व्यक्ति काफी तनाव में था। मृतक और उसके बेटे को 2 दिन पहले ही यहां भर्ती किया गया था। घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने दुर्घटना बस मौत का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच की जा रही है।

Please follow and like us:
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)