दिल्ली मे एंटीजन किट से कोविड – 19 की जांच आज से शुरु
आज 18 जून से भारत की राजधानी दिल्ली मे एंटीजन किट से कोरोना वायरस की जांच की जायेगी और ऑन द स्पॉट रिपोर्ट भी मिल जायेगी। अभी दिल्ली मे हररोज 5 से 7 हजार लोगो की एंटीजन किट से जांच की जा रही है। दिल्ली की सरकार ने 20 शनिवार तक 20 हजार लोगो को एंटीजन किट से जांच करने का लक्ष्य रखा है। आपको बता दे कि दिल्ली की सरकार ने अपने इस लक्ष्य को पुरा करने के लिये कोविड जांच प्रोग्राम चलाया है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक कुल 110 टीमे बना लिया है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग को अभी तक कुल 50 हजार एंटीजन किट मील चुके है। इस एंटीजन किट की यह खासियत है कि इस किट के द्वारा जांच करने के लिये न तो लॅब की आवश्यकता है न तो मशीन की औंर न ही अधिक समय की। इस किट द्वारा जांच करने पर कारोना वायरस का रिपोर्ट ऑन द स्पॉट 10 से 15 मिनट मे निकल जाता है।