जब एक over ने टीम इंडिया को चाहिए थे 15 रन तक धोनी ने 3 गेंदों में पलट दी थी बाजी
The Papers
महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में जिस मुकाम तक पहुंचाया उसे बताने की जरूरत नहीं है। धोनी ने अपने अब तक के कैरियर में न जाने कितनी बार भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने कई बार यह साबित किया कि वह असल में दुनिया के गेम चेंजर हैं बात चाहे रन की हो या विकेटकीपिंग की या फिर कप्तानी की धोनी ने हर रूप में खुद को साबित किया है और इतनी ईमानदारी से निभाया है कि शायद ही कोई और क्रिकेटर ऐसा कर सकता।
कैप्टन कूल कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने हमेशा ही अपने बारे में बाद में टीम के बारे में पहले सोचा है धोनी की इसी सोच का नतीजा है, कि आज भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया की सबसे बेहतरीन क्रिकेट टीमों में से एक कई जाती है ।वैसे तो माही ने क्रिकेट के मैदान पर इतनी बार कमाल कर दिखाया है ,कि उसे एक साथ लिख पाना किसी के लिए भी मुमकिन नहीं होगा मगर आज इस खास पेशकश में हम आपको धोनी के द्वारा किए गए कुछ ऐसे कारनामे के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने फैंस के दिल में उनके लिए प्यार और सम्मान पहले से और भी ज्यादा बढ़ा दिया है।
The Papers – कोहली से लगातार मेरी तुलना क्यों – बाबर आजम
एक मैच के दौरान माही सूझबूझ से खेलते हुए मैच को आखिरी ओवर तक खींच ले गए।धोनी के साथ इशांत शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे और श्रीलंका की तरफ से शामिल दा एरंगा गेंदबाजी कर रहे थे। टेंशन के इस माहौल में हर किसी की नजर महेंद्र सिंह धोनी पर टिकी हुई थी शामिंदा ईरंगा ने गेंदबाजी करना शुरू किया जिसमें से ओवर की पहली गेंद धोनी से मिस हो गई और अब भारत को जीत के लिए 5 गेंदों में 15 रनों की जरूरत थी।मैच का पूरा दवा महेंद्र सिंह धोनी पर आ गया था
लेकिन उन्होंने हमेशा की तरह दबाव को खुद पर हावी नहीं होने दिया।माही ने ओवर की दूसरी गेंद पर जबरदस्त छक्का लगाया उसके बाद तीसरी गेंद पर चौका जड़ दिया और अगली बॉल पर छक्का मारकर टीम को 1 विकेट से जीत दिला दी थी।आखिरी ओवर से पहले ऐसा लग रहा था कि यह मैच भारत के हाथों से निकल गया है लेकिन धोनी ने अनहोनी को होनी कर डाला और वह कर दिखाया जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की