चीन: अगर इस बार युद्ध हुआ तो होगा अधिक नुकसान
गलवान घाटी पर झडप होने के बाद जब भारत ने सख्ती बढाया तब बौखालया चीन। उसने अपने मशहुर मीडिया ग्लोबल टाइम्स के जरिये भारत को धमकी देते है कहा ,” अगर इस बार युद्ध हुआ तो 1962 मे हुए युद्ध से भी अधिक नुकसान होगा”।
सूत्रों के अनुसार रविवार रात को 1962 के बाद फिर से युद्ध हुए तो उसे फिर से अपमानित होना होगा।
रिपोर्ट मे लिखा गया कि “भारत के प्रधान मंत्री ने शुक्रवार के रात को कहा था कि हमने अपने सशस्त्र बलो को आवश्यक कदम उठाने की संपूर्ण स्वतंत्रता दी हैं”। बता दे कि गलवान घाटी मे हिंसक झडप के बाद भारत के 20 सैनिक शहीद हुए जबकि चीन के 70 से भी अधिक सैनिक घायल हुए।
नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा , ” हमारे सेना मे किसी ने भी घुसपैठ नही की हैं और न ही अब वहा कोई हैं”।
चीनी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि नरेंद्र मोदी राष्ट्रवादी और अंधविश्वासियो से बात करने की कोशिश कर रहे हैं वे समझते हैं की अब उनकी सेना चीनी सेना के आगे हार जाएगी इसिलिये वो झडप को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं।
फूडन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर लिन मिनवांग ने कहा की नरेंद्र मोदी के इस बयान से हालत सुधरने मे मदद मिलेगी।