चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगाने की असल वजह आई सामने, सरकार ने इसलिए लिया फैसला
भले ही भारत सरकार द्वारा चीनी ऍप्स पर प्रतिबन्ध लगाना एक आर्थिक झटका मन जा रहा है लेकिन उच्चस्तरीय सूत्रों की मने तो कुछ और ही वजह सामने आ रही है। अब तक ऐसा लग रहा था की भारतीय सरकार ने चीनी द्वारा नियंत्रण रेखा पर की गयी कायराना हरकत के चलते सभी चीनी एप्प्स को बन किया है ताकि चीन को एक सख्त सन्देश मिले।
लेकिन उच्चस्तरीय सूत्रों की माने तो सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया क्युकि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ऍप के माध्यम से डाटा लीक कर इसका उपयोग राजनितिक अथवा सैन्य उद्देश्यों के लिए करती है।
Please follow and like us: