कोहली से लगातार मेरी तुलना क्यों - बाबर आजम

कोहली से लगातार मेरी तुलना क्यों – बाबर आजम

पाकिस्तान के बल्लेबाज और सीमित ओवरो के कप्तान बाबर आजम भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से अपनी तुलना नही चाहते है | वह कोहली से अपनी तुलना होने से काफ़ी परेशान है | उनका कहना है कि पाकिस्तान के महान बल्लेबाज से उनकी तुलना होनि चहिये | आपको बता दे कि भारतीय कप्तान कोहली ने अब तक 70 अंतरराष्ट्रीय शतक जमाए हैं | सीमित ओवरो के प्रारूपों में वह कमाल का एवरेज रखते हैं. उन्होने अपने करियर मे 50 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं | कोहली से छह साल छोटे बाबर को कोहली के रिकॉर्ड के करीब पहुंचने के लिए अभी लंबा सफर तय करना है |

बाबर आजम ने कहा है कि मुझे खुशी होगी अगर मेरी तुलना पाकिस्तानी cricketer जावेद मियांदाद , मोहम्मद युसूफ या यूनिस खान से होगी | कोहली या किसी अन्य भारतीय से मेरी तुलना क्यों ? बाबर ने अपने करियर मे अभी तक 16 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं | वनडे और टी 20 में उनका एवरेज 50 से अधिक है, जबकि टेस्ट में 45.12 है |

बाबर टेस्ट मैच में तिहरा शतक बनाना चाहते हैं | उन्होंने कहा, ‘जब आप शतक बनाते हैं | तो उसे दोहरे शतक में और तिहरे शतक में बदलना चाहते हैं | मैं भी यही करना चाहूंगा |

Please follow and like us:
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)