मेक्सिको मे एक साथ तीन बच्चे पैदा हुए

कोरोना का नया मामला सामने आया

आपको जानकर हैरानी होगी की मेक्सिको मे कोरोना वायरस का नया मामला सामने आया हैं।
मेक्सिको मे एक साथ तीन बच्चे पैदा हुए और वे तीनो के तीनों कोरोना पाजिटिव पाये गये। हैरान कर देने वाली बात तो यह हैं कि उनके माता- पिता कोरोना से संक्रमित नही पाये गये। इस जानकरी से सभी डॉक्टर परेशान हैं। अभी तक डॉक्टर ये नही समझ पा रहे हैं कि इसका मूल कारण क्या हो सकता है। स्वास्थ्य अधिकारी भी इस मामले से परेशान हैं।

स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना हैं कि उन्होंने इससे पहले ऐसा कभी भी नहीं देखा और ना ही कभी ऐसा सुना था। उनके अनुसार माता – पिता के जैविक लक्षण उनकी संतानो मे हस्तांतरित किए जाते हैं। तो जब मात -पिता इस वायरस से संक्रमित नही हैं तो उनकी संताने इस वायरस से कैसे संक्रमित हो सकते हैं। इन तीन बच्चो मे से एक लडकी हैं और दो लडके हैं। जब ये तीन बच्चे पैदा हुए थे तब उनका कोरोना टेस्ट कराया गया और वे तीनों उस वायरस से संक्रमित पाये गये।

स्वास्थ्य अधिकारी को आरंभ मे लगा कि हो सकता है की इन बच्चो की माता कोरोना वायरस से पीडित हो सकती हैं लेकिन जब उनका टेस्ट कराया गया तब वे कोरोना निगेटिव निकले।

स्वास्थ्य अधिकारी ने एक मीटिंग के दौरान कहा कि बच्चो के माता – पिता कोरोना निगेटिव हैं और हमारा पुरा ध्यान इसी ओर आकर्षित हैं। हमने अपने सीनिअर से इस मामले की जांच करने का आग्रह किया है।

उन बच्चो की देखभाल करने वाले डॉक्टरो ने बताया कि जब ये बच्चे पैदा हुए थे तब ये बिल्कुल स्वस्थ थे इनके अंदर कोरोना के लक्षण नही पाये गये। हालांकि बाद मे इनमे से एक बच्चे को निमोनिया हो गया।

स्वास्थ्य अधिकारी ने बच्चो के माता – पिता से कहा कि जब तक ये बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ नही हो जाते तब तक इन्हे डॉक्टरो की निगरानी मे रखा जाएगा।

आपको बता दे कि मेक्सिको मे 190,000 से भी अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। इनमे से 23,377 लोगो की मौत हो चुकी है।

Please follow and like us:
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)