कांग्रेस ने भारत और चीन को लेकर 2013 में किए हुए मोदी के ट्वीट की याद दिलाई
The Papers
लद्दाख में चल रही चीनी सेना के साथ गतिरोध को लेकर हमलावर कांग्रेस ने एक बार फिर मोदी सरकार पर तंज कसा है कसा है। कांग्रेस ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर एक पुराने ट्वीट को लेकर उन पर हमला बोला है।
लद्दाख में चीनी सेना के साथ जारी गतिरोध पर हमलावर कांग्रेस प्रवक्ता ने एक बार फिर से निशाना साधते हुए कहा है, उन्होंने इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 2013 में किए हुए उनके एक पुराने ट्वीट को लेकर हमला किया है।
The Papers कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया है, ‘प्रधानमंत्री जी’ चीन के साथ पूर्व की भांति ही स्थिति बहाली करना ही एकमात्र राष्ट्रीय हित है।
7 से अधिक पाकिस्तानी क्रिकेटर्स जो corona positive पाये गये।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के उस चीज को रिट्वीट करते हुए कहा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2013 में ट्वीट किया था, चीन अपने सैनिकों को पीछे हटाता जा रहा है लेकिन मुझे इस बात पर हैरानी होती है कि भारतीय सैनिक भारत की सीमा से क्यों पीछे हट रहे हैं?
कांग्रेस के प्रथम प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री मोदी को यह ट्वीट याद दिलाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी क्या आपके शब्द याद हैं?क्या बताएंगे कि हमारी सेना सरजमी से पीछे क्यों हट रही है?
इससे पहले राहुल गांधी ने लद्दाख में चीन के पीछे हटने पर और चीनी की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल से बातचीत करने को लेकर उन पर कुछ सवाल खड़े किए थे। मंगलवार को उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए चीनी भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि बातचीत में दोनों देशों के बीच भारत की तरफ से स्थिति को कायम रखने के उपर जोर क्यों नहीं दिया गया?