औवेसी : जो देश के सैनिको के प्राण नही बचा सकता ऐसे अग्रीमेंट की क्या आवश्यकता
चीन को लेकर अभी सभी दलो की बैठक चल रही है। जैसा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया की इतने सौनिको का बलिदान व्यर्थ नही जायेगा कींतु अभी तक भारत सरकार चीन के खिलाफ कोई निर्णय नही ले पा रही है। दिन ब दिन हालत बिगडती जा रही है। हालत सभलने का नाम नही ले रही है। आपको बता दे कि विपक्षी दल वार पर वार किये जा रहे हैं और भारत सरकार भी उन्ही विपक्षो की ओर ध्यान दे रही है बल्कि उन्हे चीन की तरफ ध्यान देना चाहिए। इसी बात पर AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी गुस्सा जाहीर करते हुए कहा कि यदि किसी अग्रीमेंट के लिये हमारे देश के सैनिको की जान चली जाए तो ऐसी अग्रीमेंट की क्या आवश्यकता है।
Please follow and like us: