आज फिर माँ सबरी के दर्शन किए पहुँच उनके द्वारn/

आज फिर माँ सबरी के दर्शन किए पहुँच उनके द्वार

http://thepapers.co.in/
http://thepapers.co.in/

ओडिशा के नुआपडा जिला के खड़ीआल ब्लॉक के ग्राम वर्गो में पिछले दिनों वीडियो में 65 साल की पुत्री अपनी माँ श्रीमती लाभे जिनकी आयु 100 साल से अधिक है , उन्हें पेंशन लेने के लिए खटिया खिंच कर बैंक ले गयी , क्यूंकि बैंक वालो ने कहा था की माता जी को वेर्रिफिकेशन के लिए लाना पडेगा।
यह ह्रदय वृदारक घटना जब योगऋषि रैंडम जी के ध्यान में आयी तब उन्होंने ओडिसा के पतंजलि के कार्यकर्ताओ से कहा उस घटनास्थल पर जाकर उन माता और पुत्री को पतंजलि की और से सहायता दी जाये , तदनुसार ओडिसा के भारत स्वाभिमान के संगठन मंत्री आचार्य डॉ सुदर्शन देव के नेतृत्व में जिला टीम उस गाओं में पहुंचकर सहायता प्रदान की :

  1. पेंशन के लिए सत्यापन पूर्ण कराया
  2. एक महीने की पेंशन राशि प्रदान की
  3. एक महीने की राशन सामग्री जैसे चावल ,दाल ,आलू ,तेल ,हल्दी ,बिस्कुट ,नमक , साबुन आदि दी
  4. कोरोना के बचाव और उपचार में कारगर आयुर्वेदिक औषधि किट दोनों माँ बेटी के लिए प्रदान की।
  5. दोनों माँ बेटी के लिए साड़ी दी।
  6. २० साड़ी गाओं में अन्य माताओ को दी।
    माँ की आँखों में ख़ुशी और साक्षात स्वर्ग जैसी अनुभूति थी और पूज्य बाबा रामदेव के लिए ढेर सारा आशीर्वाद।
    इस पुरुषार्थ में उड़ीसा राज्य की भारत स्वाभिमान इकाई के संरक्षक भाई संधाशु जी ने पूर्ण मार्गदर्शन और सहयोग दिया। भाई जयदीप आर्य जी ने मानस नेतृत्व प्रदानकर तुरंत सहायता को संभव बनाया।
Please follow and like us:

Leave a Reply

Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)