अमेरिका ने की India की तारीफ चीन के साथ तनाव पर और China रुको बताया आक्रमक
भारत चीन के साथ तनाव पर अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने भारत के दावे की सराहना की है और चीन के रवैया को आक्रामक भी बताया है अमेरिकी विदेश मंत्री ने यह भी बताया कि उनकी इस बारे में भारतीय विदेश मंत्री से कई बार बात हो चुकी है
पंप यूनिवर्स इन गठन में पत्रकारों से India China तनाव के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि मैंने भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर से इस बारे में कई बार बात की है और यह भी बताया कि चीन ने बहुत ही ज्यादा आक्रमक कार्यवाही की और भारत ने अपनी ओर से बेहतर जवाब दिया सूत्रों के अनुसार जयशंकर और पॉम्पियो के बीच में मार्च से लेकर अब तक कम से कम 3 बार फोन पर बात हुई है पर जून के आखिरी में हुई बातचीत बलवान घाटी के संघर्ष के बारे में की थी सूत्रों की मानें तो जून में हुई बातचीत को कई राजनीतिक कारणों की वजह से सार्वजनिक नहीं किया गया है क्योंकि 22 जून को और 24 जून को जो बातचीत हुई थी वह India Chinaतनाव के बारे में थी
कांग्रेस ने भारत और चीन को लेकर 2013 में किए हुए मोदी के ट्वीट की याद दिलाई